पंचायत चुनाव की मांगों को लेकर कांग्रेस का ‘स्वराज बचाओ’ मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

जयपुर

 पंचायत और निकाय चुनाव कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

जयपुर: पंचायत और निकाय चुनाव कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा आयोजित ‘स्वराज बचाओ’ रैली के तहत, पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक एक शांति मार्च निकाला और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

रैली का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया। उन्होंने रैली को रवाना करने से पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित एक जनसभा और ‘स्वराज संसद’ को संबोधित किया।

कांग्रेस की मुख्य मांगों में पारदर्शी मतदाता सूची बनाना, ग्राम सभा की बैठकों की वीडियोग्राफी कराना और पंचायती राज व निकाय चुनाव समय पर कराना शामिल था।

नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण लोकतांत्रिक प्रक्रिया कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि इन मांगों को पूरा कर ही लोकतंत्र की सही भावना को बचाया जा सकता है। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *