
महराजगंज

महराजगंज जिले में कुदरती समस्याएं अब किसानों के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा कर रहीं हैं। बारिश की अभाव में किसानों की फसलें मुंह खोलकर पानी के इंतेज़ार में बैठी हुई है। एक तरफ जहां भीषण गर्मी और तेज़ धूप किसानों को खेतों में श्रम करने में चुनौती बनकर खड़ा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ पानी के अभाव में सूखतीं फसलें, किसानों के लिए चिंता का सबब बन रहीं हैं।
जब वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 संवादाता ने ग्राउंड जीरो से इन समस्याओं पर किसानों से गहनता से बातचीत की तो किसानों की फ़सलो को लेकर जो व्यथाएं थीं, वास्तव में बहुत ही दयनीय और हृदय को झकझोर देने वाली थीं।
किसानों का मेहनत और उनका मूल्यवान धन इस वक्त खेतों में मुंह खोलकर पानी मांगता फिर रहा है, लेकिन मौसम का आलम यह है कि भीषण गर्मी और तेज़ धूप, किसानों की मेहनत को चुनौती देने के साथ ही मानों उनके जले पर नमक छिड़क रहे हैं।
किसानों ने वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 से बातचीत के दौरान बताया कि यदि बारिश नहीं हुई तो हमारी वर्तमान स्थिति के साथ-साथ भविष्य की स्थिति पर भी गहरा असर पड़ेगा और आने वाले समय में खानें के लाले पड़ सकते हैं। बारिश के इंतेज़ार में किसानों की फसलो के साथ-साथ उनके चेहरे भी मुरझाए हुए हैं, जो उनकी व्यस्थाओं को स्पष्ट कर रहे हैं।
सिद्धार्थनगर:अवधनामा के ब्यूरो प्रमुख इरशाद सिद्दीकी का सड़क हादसे में निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहरhttps://t.co/aFCLgtPDGR
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 23, 2025







