



बलरामपुर
बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन चोरों के पास से दो मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल फोन और चोरी के जेवरात बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 5 जुलाई की रात प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे अपनी टीम के साथ बिलोहा तिराहे पर सघन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धंधरा गांव से मध्य नगर की ओर दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर ग्राम चमरबोझिया कर्बला के पास पहुंचकर पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोका। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान केशव राम यादव पुत्र सुखराज यादव, निवासी ग्राम धंधरा और श्यामू यादव पुत्र लल्लन यादव, निवासी ग्राम मनकौरा के रूप में बताई।
सिद्धार्थनगर के उसका बाजार थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी और ग्राहक के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह विवाद गैलन में कम तेल देने को लेकर शुरू हुआ था।@siddharthnagpol pic.twitter.com/7SCqylCq9i
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 5, 2025
संदिग्ध प्रतीत होने पर जब उनसे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वे नहीं दिखा सके। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से आठ चोरी के मोबाइल और केशव राम यादव की जेब से पीली धातु का एक लॉकेट बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अलग-अलग चोरी की घटनाओं के कारण दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। ये चोर घरों में घुसकर छोटी-मोटी चीजें, मोबाइल और चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि इन पर नए कानून के आधार पर धाराएं बढ़ाई गई हैं, जिसमें आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है और अभियुक्तों को जमानत मिलने में भी दिक्कत होगी। अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही कई अभियोग पंजीकृत हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।