



सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी और थाना ढेबरुआ पुलिस की संयुक्त टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी और थाना ढेबरुआ पुलिस की संयुक्त टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
सिद्धार्थनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी और थाना ढेबरुआ पुलिस की संयुक्त टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का लाखों रुपये का सामान, सोने-चांदी के आभूषण और 20,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। शनिवार को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना ढेबरुआ के ग्राम दुधवनिया बुजुर्ग कब्रिस्तान के पास से इन चोरों को धर दबोचा। ये सभी आरोपी थाना त्रिलोकपुर, थाना गोल्हौरा और थाना खेसरहा में हुई कई चोरी की घटनाओं में शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों में नेपाल के कपिलवस्तु जिले से अनिल चौधरी और मोनू चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा, सिद्धार्थनगर के बढनी से कलीम अहमद और विवेक चतुर्वेदी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इस गिरफ्तारी से जिले में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
महराजगंज: ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाhttps://t.co/a87Ay2s96I
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 5, 2025