



मेरठ
मेरठ जनपद के भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा (भाकियू संघर्ष मोर्चा) ने आज मवाना स्थित जिला कार्यालय फलावदा रोड पर अपना पहला स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मेरठ जनपद के भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा (भाकियू संघर्ष मोर्चा) ने आज मवाना स्थित जिला कार्यालय फलावदा रोड पर अपना पहला स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिलाध्यक्ष ठाकुर नवनीत चौहान के नेतृत्व में, संगठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केक काटा गया।
यह कार्यक्रम सिर्फ मवाना तक सीमित नहीं रहा, बल्कि किला माछरा, राजपुरा, मवाना, फलावदा, मेरठ महानगर और अन्य सभी ब्लॉकों में भी भाकियू संघर्ष मोर्चा के स्थापना दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान जिला मेरठ के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटा और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संगठन के सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि भाकियू संघर्ष मोर्चा दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे।
इस अवसर पर संगठन ने 6 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष के गांव में होने वाली महापंचायत में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे पंचायत को सफल बनाकर भाकियू संघर्ष मोर्चा को मजबूत करने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री पवन चौहान, जिला सलाहकार भूपेंद्र चौहान, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहित पदान, तहसील उपाध्यक्ष अनुपन राणा, तेजभान चौहान, नितिन, मोनू और अचिन सतबीर सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महराजगंज: ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाhttps://t.co/a87Ay2s96I
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 5, 2025