महराजगंज: सोनौली में SSB और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, 590 नशीले इंजेक्शन बरामद

महराजगंज

महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और SSB ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और SSB ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र में संयुक्त टीम ने दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 590 नशीले इंजेक्शन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय (उम्र 23 वर्ष) और नूर मोहम्मद नाऊ ( उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों नेपाल के कपिलवस्तु जिले के शुद्धोधन गाउपालिका के बताए जा रहे हैं।

बरामद नशीली दवाओं में 190 एम्पुल ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन, 200 एम्पुल डायजेपाम इंजेक्शन और 200 एम्पुल प्रोमेथाजाइन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर की गई। उन्होंने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया है। आरोपियों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *