मेरठ:11 हजार वोल्ट बिजली तार टूटा,मकान में फैला करंट,परिवार बाल-बाल बचा

मेरठ

मेरठ जनपद के मवाना की अमर सिटी कॉलोनी में गौशाला के सामने एक बड़े हादसे से उस समय हड़कंप मच गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद के मवाना की अमर सिटी कॉलोनी में गौशाला के सामने एक बड़े हादसे से उस समय हड़कंप मच गया, 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन का करंट सीधे वरिष्ठ पत्रकार आर.के. शर्मा के मकान में फैल गया। इस घटना में लाखों रुपये के घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार सोया हुआ था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।

बताया जाता है कि अमर सिटी कॉलोनी में विद्युत विभाग ने 11 हजार की लाइन बिछाकर खंभों पर 10-10 किलोवाट के तीन ट्रांसफार्मर लगाए हुए हैं। इन ट्रांसफार्मरों पर अक्सर गिलहरी और चिड़िया बैठकर फॉल्ट कर देती हैं, जिससे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित होती रहती है। बीते महीने एक गिलहरी के फॉल्ट करने से एक गाय और एक भैंस की भी मौत हो चुकी है। कॉलोनी में यह पांचवां ऐसा हादसा है जिसमें घरों का सामान जला है।

इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों ने विद्युत विभाग से तीनों ट्रांसफार्मरों को हटाकर एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। प्रदीप शर्मा ने आज तहसील दिवस में एसडीएम, अधिशासी अभियंता और थाना पुलिस को इस घटना से अवगत कराया है। अधिशासी अभियंता ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *