



महराजगंज
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक ट्रैक्टर चालक हबीब (30) की इलाज के दौरान हुई मौत हो गयी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक ट्रैक्टर चालक हबीब (30) की इलाज के दौरान हुई मौत हो गयी। परिजनों ने इसे मौत मानने से इनकार करते हुए मारपीट का आरोप लगाया है।
रहस्यमयी हालत में अस्पताल पहुंचा था हबीब
लालपुर गांव निवासी हबीब एक स्थानीय ईंट प्लॉट पर ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार को प्लॉट मालिक ने उसे अचेत अवस्था में एक वाहन से घर लाकर परिजनों को बताया कि हबीब को लकवे (फालिज) का दौरा पड़ा है। परिजनों ने तुरंत उसे बनकटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप
शनिवार को इलाज के दौरान हबीब की मौत हो गई। परिजनों ने इसे संदिग्ध बताते हुए आरोप लगाया है कि हबीब की तबीयत किसी मारपीट की घटना के चलते बिगड़ी थी। उन्होंने पुलिस को सूचित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
कोल्हुई थाने के एसओ आशीष सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा और उसी के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हबीब की इस रहस्यमय मौत ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। परिजनों के गंभीर आरोप और पुलिस की जांच के बीच, अब सभी को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के पीछे का सच सामने आ सकेगा।
महराजगंज: माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष उमा रमन सिंह की करंट लगने से दुखद मौत,क्षेत्र में शोक की लहरhttps://t.co/o4Yu71mIOR
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 5, 2025