



बलरामपुर
बलरामपुर जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्जनपदीय समायोजन के तहत शिक्षकों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बलरामपुर जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्जनपदीय समायोजन के तहत शिक्षकों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया है। बेसिक शिक्षा सचिव प्रयागराज के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में, कम छात्र संख्या वाले स्कूलों से 129 शिक्षकों को उन विद्यालयों में भेजा गया है जहाँ छात्रों की संख्या अधिक है और शिक्षकों की आवश्यकता है।
जानकारी के अनुसार बताते चले की इस स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए कुल 168 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इनमें से 153 आवेदन स्वीकृत किए गए, जबकि 15 आवेदन आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण रद्द कर दिए गए। स्थानांतरित शिक्षकों को उनकी योग्यता और आवश्यकतानुसार जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक या प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि यह स्थानांतरण शासन के स्पष्ट निर्देशों पर किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षक-छात्र अनुपात को संतुलित करना है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को या तो जिले के अन्य प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रूप में समायोजित किया गया है या उन्हें जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक के तौर पर भेजा गया है।
मेरठ जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में दिनदहाड़े एक लाइनमैन के घर चोरी की वारदात सामने आई है। गनीमत रही कि इलाके के गार्ड और स्थानीय लोगों की सतर्कता से चोरों को चोरी के सामान सहित रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पिटाई कर सामान सहित पुलिस को सौंपा pic.twitter.com/IKErA9hDGj
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 5, 2025