



सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आज शुक्रवार शाम को जनपद के कई बाजारों में औचक छापेमारी की।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जनपद में आम जनता को मिलावट रहित और उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आज शुक्रवार शाम को जनपद के कई बाजारों में औचक छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल पांच नमूने एकत्र किए हैं, जिन्हें तत्काल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
किन बाजारों में हुई कार्रवाई?
यह महत्वपूर्ण अभियान लखनऊ स्थित आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के विशेष आदेश पर चलाया गया। सहायक आयुक्त खाद्य, आर.एल. यादव के मार्गदर्शन में विभाग की टीम ने नौगढ़ बाजार, ककरहवा बाजार, बढ़नी बाजार और बढ़नी के बस स्टॉप चौराहे जैसे प्रमुख व्यापारिक केंद्रों को निशाना बनाया।
कौन से नमूने हुए जब्त?
छापेमारी के दौरान टीम ने दूध, काजू, पनीर, किशमिश और पोहा के नमूने संग्रहित किए। इन सभी नमूनों को अब गहन विश्लेषण के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है।
त्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अनफिट वाहनों के सड़क पर दौड़ने का एक और भयावह परिणाम सामने आया है। थानगांव थाना क्षेत्र में आज, छात्रों से भरी एक स्कूली बस पलट गई, जिसमें एक छात्र की दुखद मौत हो गई, जबकि 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।@Uppolice pic.twitter.com/N70K0kT7js
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 4, 2025