



गोरखपुर
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में महाराजगंज जिले के किशुनपुर गांव के 43 वर्षीय दिनेश यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में महाराजगंज जिले के किशुनपुर गांव के 43 वर्षीय दिनेश यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बताया जा रहा है कि वह गोरखपुर में दिहाड़ी मजदूरी करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
किसी अज्ञात व्यक्ति ने परिजनों को फोन कर शव की सूचना दी। परिवार के लोगों को जैसे ही उसके मृत होने की सूचना मिली, वैसे ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गया। परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।परिवार के लोग जब गोरखपुर पहुंचे तो उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शव मिला। मृतक के भाई के अनुसार दिनेश पूरी तरह स्वस्थ था। वह केवल तीन दिन पहले ही परिवार के पालन-पोषण के लिए गोरखपुर आया था।
आपको बताते चलें कि दिनेश के परिवार में पत्नी मंशा और तीन बच्चे हैं। उनके बड़े बेटे अमित की उम्र 16 वर्ष, गोल्डी 14 वर्ष और छोटे बेटे धीरज की उम्र 10 वर्ष है। मेडिकल कॉलेज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का कहना है कि दिनेश की हत्या की गई है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
दिनेश की मौत कब, कैसे और कहां हुई है? एक पहेली बना हुआ है।
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में महाराजगंज जिले के किशुनपुर गांव के 43 वर्षीय दिनेश यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बताया जा रहा है कि वह गोरखपुर में दिहाड़ी मजदूरी करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। pic.twitter.com/OSiFJa9SE9
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 4, 2025