



महराजगंज
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा इनायतनगर के पास उस वक्त हुआ, जब एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।आज बृजमनगंज थाना क्षेत्र में इसके पहले ही एक दर्दनाक सड़क हादसा ने हिला कर रख दिया था।
जानकारी के अनुसार हादसे में बाइक सवार दो लोगों में से राजू यादव निवासी अगया, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति, संजय साहनी निवासी महरिया, सिद्धार्थनगर जिला, गंभीर रूप से घायल हो गया।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची। घायल संजय साहनी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है। वहीं, मृतक राजू यादव के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
#मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा में तीन #तलाक का सामना करने के बाद एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई।युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक वीडियो भी बनाया, देखिए वीडियो@Uppolice pic.twitter.com/kZCWwSAFwY
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 4, 2025