



मेरठ
मेरठ जनपद के टाउन हॉल में आज शुक्रवार को भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मेरठ जनपद के टाउन हॉल में आज शुक्रवार को भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ये कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
जानकारी के अनुसार संघ के अध्यक्ष दिनेश सूद ने बताया कि 20 जून 2023 को एक बोर्ड प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें 2415 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नगर निगम के अधीन करने का फैसला लिया गया था। हालांकि, इस फैसले को आज दो साल बीत जाने के बाद भी लागू नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है।
इसके अलावा, सफाई कर्मचारियों के वेतन बढ़ाए जाने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। संघ के एक अन्य पदाधिकारी अमित चिंडालिया ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर महापौर और नगर आयुक्त से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
मेरठ: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट,अधिकारियों ने परखी औघड़नाथ मंदिर व्यवस्थाएंhttps://t.co/rWydFmD4Pl
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 4, 2025