



बलरामपुर
बलरामपुर जनपद में समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा के तहत विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बलरामपुर जनपद में समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा के तहत विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत, जिले के सभी विकास खंडों में तीन दिवसीय मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने आज शुक्रवार को विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दी।
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों और माध्यमिक विद्यालयों में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिन्हांकित बच्चों का विकास खंड में आयोजित होने वाले कैंप में परीक्षण कराना संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी होगी।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा और अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
बलरामपुर पुलिस ने सुलझाई बंधक बनाकर धन उगाही की गुत्थी,सफल अनावरण करते हुए,3आरोपी को दबोचाhttps://t.co/mnBwyVFy0S
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 4, 2025