



महराजगंज
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की दुखद मौत हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की दुखद मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 11:00 बजे तब हुआ, जब मोटरसाइकिल सवार गणेश चौरसिया अपने परिवार और एक पड़ोसी के साथ फरेंदा की ओर जा रहे थे।दुखद घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार बताते चले की हरियाकोट गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक ट्रक (यूपी 53 बीटी 2315) से टकरा गई। इस टक्कर में खुशबू और रीना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए गणेश चौरसिया और बच्ची पायल को इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल संख्या यूपी 56 एबी 0285 पर सवार गणेश चौरसिया (उम्र करीब 26 वर्ष), जो शीशवानिया विशुन, पुरंदरपुर, महाराजगंज के निवासी हैं, अपनी पत्नी खुशबू (उम्र करीब 25 वर्ष), पड़ोसी महिला रीना (उम्र करीब 35 वर्ष), और एक 10 वर्षीय बच्ची पायल के साथ हरियाकोट से फरेंदा जा रहे थे तब ये घटना घटी।
पुलिस ने ट्रक जब्त किया, कानूनी कार्यवाही जारी
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतकों और घायलों के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि आगे की जांच और कार्यवाही जारी है।
#मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा में तीन #तलाक का सामना करने के बाद एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई।युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक वीडियो भी बनाया, देखिए वीडियो@Uppolice pic.twitter.com/kZCWwSAFwY
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 4, 2025