बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध अल्ट्रासाउंड और क्लीनिक पर छापा, दो केंद्र सील

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने पचपेड़वा क्षेत्र के बढ़ईपुरवा में अवैध रूप से चल रहे भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने पचपेड़वा क्षेत्र के बढ़ईपुरवा में अवैध रूप से चल रहे भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर हुई इस छापेमारी में केंद्र को सील कर दिया गया है।

पीसीपीएनडीटी और निजी प्रतिष्ठान नोडल अधिकारी डॉ. रवि नंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। यह केंद्र शशांक कुमार श्रीवास्तव और विकास कुमार श्रीवास्तव द्वारा संचालित किया जा रहा था। जांच में पाया गया कि इस केंद्र का कोई पंजीकरण नहीं था और न ही यहां कोई अधिकृत चिकित्सक मौजूद था।

इसी क्षेत्र में एक और बड़ी अनियमितता सामने आई। डॉ. एच एन विश्वास भी बंगाली क्लिनिक के नाम से अवैध रूप से एक क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर चला रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने नियमों के इस गंभीर उल्लंघन पर दोनों केंद्रों को तत्काल सील कर दिया है। साथ ही, इन केंद्रों के संचालकों और चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध मेडिकल संस्थानों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। अपर सीएमओ डॉ. अभिनंदन त्रिपाठी के अनुसार, चंद्रपुर में अवैध मेडिकल संस्थानों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही या अवैध गतिविधि पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई दर्शाती है कि स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को विनियमित करने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *