
यूपी
यूपी के लिए तथा यूपी प्रशासन और सरकार के लिए आज का दिन अपने आप में ऐतिहासिक महत्व के लिए तैयार हो गया है। एक साथ 60244 सिपाहियों का कंधा यूपी पुलिस को मिला है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
यूपी में आज का दिन कानूनी इतिहास में युवाओं के सहभागिता की दृष्टि से ऐतिहासिक बन गया ह। क्योंकि आज लखनऊ के डिफ़ेंस एक्सपो ग्राउंड में नियुक्त पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया और 60,244 युवा सिपाहियों को खाकी पहनने का गौरव प्राप्त हुआ है। जिसमें 12048 बेटियां भी शामिल हैं।
यह केवल नियुक्ति पत्र ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश को सुरक्षित, सशक्त और संवेदनशील बनाने की दिशा में ऐतिहासिक शुरुआत है।
इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि,
ना खर्ची, ना पर्ची,
सिर्फ मेरिट का सहारा है,
वर्दी उन्हीं को मिलेगी,
जिसने मेहनत से भविष्य सवारा है।
अमित शाह ने उत्तर प्रदेश पुलिस की पारदर्शी व निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की सराहना किया।
इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उपस्थित पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण द्वारा नवचयनित आरक्षी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि आपकी उपस्थिति इस ऐतिहासिक अवसर को और भी प्रेरक बना गई।
पुलिस महानिदेशक ने आगे संबोधन में कहा कि यह प्रक्रिया केवल नियुक्तियों की नहीं, बल्कि जनविश्वास की परीक्षा थी, जिसे माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ संपन्न किया गया।
उन्होंने बताया कि यह देश की सबसे बड़ी मेरिट-आधारित भर्ती थी, जिसमें तकनीक (AI, फेस रिकग्निशन, बायोमैट्रिक, CCTV) और मजबूत प्रशासनिक सहभागिता के माध्यम से निष्पक्षता सुनिश्चित की गई।
पुलिस महानिदेशक ने यह भी बताया कि नवचयनित आरक्षियों को पारंपरिक दक्षताओं के साथ-साथ संवेदनशील, तकनीक-सक्षम और संवादशील पुलिसिंग की दिशा में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।


