लखनऊ : यूपी पुलिस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आज, अलग-अलग जनपदों से डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पहुंचे नवनिर्वाचित अभ्यर्थी

लखनऊ

आज 15 जून को सिपाही भर्ती के 60244 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, विभिन्न जनपदों से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने लखनऊ पहुंचे अभ्यर्थी। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

 

यूपी में आज का यह दिन रोजगार के दृष्टिगत बेहद खास होने वाला है। 60244 युवाओं के किस्मत की लकीरें बदलेंगी। जिस पल का इंतजार था,अब वह पल पांव तले ही आ गया है। क्योंकि सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को आज गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सिपाही भर्ती के 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन आंकड़ों में नवचयनित सिपाहियों में 12048 महिलाएं शामिल हैं। जो अब भारतीय सुरक्षा और देश की एकजुटता एवं देश में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मैदान में उतरेंगी।
इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे।

आज डिफ़ेंस एक्सपो ग्राउंड में यह नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

 

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *