



मेरठ
मेरठ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खंडहर में महिला का निर्वस्त्र शव मिलने के बाद प्रेमी द्वारा हत्या की कहानी रचने का खुलासा हुआ है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मेरठ में एक खंडहर से महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। जांच में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसके प्रेमी करतार ने की थी। शराब और अन्य पुरुषों से संबंधों को लेकर नाराजगी का हत्या का संबंध बताया जा रहा है। खंडहर में महिला का निर्वस्त्र शव मिलने के बाद पुलिस जांच में पता चला कि महिला की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका मोनी नाम की महिला थी, जो मानसिक रूप से बीमार थी और बीते तीन महीने से लापता थी। मुजफ्फरनगर में अपने परिवार को छोड़कर वह मेरठ में फुटपाथ पर अपनी 6 साल की बेटी के साथ रह रही थी।
मोनी के प्रेमी करतार, जो कि पेशे से रिक्शा चालक है। उसने उसे रिक्शे में बैठाकर सदर इलाके के एक सुनसान खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, करतार मोनी के शराब पीने और दूसरों से संबंध बनाने को लेकर बेहद नाराज था। इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हत्या के बाद करतार ने मोनी की मासूम बेटी को अपने रिक्शा मालिक के हवाले कर दिया।
सदर थाना क्षेत्र में मिले इस शव की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा दिया। पुलिस द्वारा आरोपी करतार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले किया गया है।
प्रेम की गुत्थी किस तरह हत्या की आग में भुन रही है? ये किसी से छिपी नहीं है। फिर भी आशिकों के इश्क की लत नहीं छूट रही है। सोशल मीडिया पर अनेक ऐसी घटना सामने आती है, जिसे केवल सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसके वावजूद भी प्रेमी-प्रेमिकाओं की आशिकी बढ़ती चली जा रही है और प्रेम की आग में किसी न किसी कलेजे के टुकड़े और उम्मीदों की चिराग बुझती चली जा रही है।