



लखनऊ
उत्तर प्रदेश में बढ़ा ग्रीष्मकालीन अवकाश। भीषण गर्मी और बीमारियों के बढ़ते मामलों को लेकर लिया गया फैसला। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में भीषण गर्मी के दृष्टिगत बड़ा फैसला लिया गया है। इस बड़े फैसले के तहत बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। जो पहले 20 मई से 15 जून तक घोषित किया गया था, अब उस ग्रीष्मकालीन अवकाश में इजाफा करते हुए 30 जून तक परिषदीय विद्यालयों में छुट्टियां घोषित की गई है। अब नये आदेशानुसार बच्चे पुनः 1 जुलाई को विद्यालय लौटेंगे।
वहीं शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/अन्य कर्मचारीयों को 16 जून से ही नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज कराने के साथ-साथ शैक्षणिक एवं प्रशासकीय सहित अन्य कार्यो को पूर्ण करने का आदेश जारी किया गया है।
यह फैसला बढ़ती गर्मी, हीटवेव और बच्चों में बीमारियों के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा लिया गया है।