महराजगंज:जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुलाई टास्क फोर्स की आपात बैठक, दिए कड़े निर्देश

महराजगंज

गोरखपुर में एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले सामने आने के बाद महराजगंज जनपद में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

गोरखपुर में एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले सामने आने के बाद महराजगंज जनपद में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा नेआज देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदस्तरीय टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलाई।

बैठक में जिलाधिकारी ने पशुधन विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोल्ट्री फार्म से 10 सैंपल लिए जाएं और उनकी तत्काल जांच कराई जाए। सभी डिप्टी सीवीओ और पशु चिकित्साधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया गया, ताकि किसी भी संभावित केस की स्थिति में जल्द कदम उठाए जा सकें।

जानकारी के अनुसार बताते चले की जिलाधिकारी ने पंचायत राज, कृषि विभाग और सभी नगर निकायों को भी पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर स्थिति को नियंत्रण में रखने की जिम्मेदारी सौंपी।

जागरूकता अभियान और रोगाणुनाशक छिड़काव के निर्देश

जिलाधिकारी शर्मा ने पशुपालकों और मुर्गीपालकों को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए जागरूक करने का अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “क्या करें और क्या न करें” की जानकारी उन्हें व्यापक रूप से दी जाए। इसके अतिरिक्त, गौशालाओं और पोल्ट्री फार्मों में नियमित तौर पर रोगाणुनाशकों का छिड़काव करने के आदेश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समन्वित प्रयास करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में बर्ड फ्लू या किसी अन्य प्रकार के संक्रामक रोग का प्रसार न हो पाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारीअनुराज जैन, सीवीओ डॉ. हौसला प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, डिप्टी सीवीओ डॉ. विनोद विश्वकर्मा, डीपीआरओ  श्रेया मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *