
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तोहफें में मिले पौधे को लगाया। सोशल मीडिया पर साझा किये तस्वीरें। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य न केवल साफ-सफाई करना है, बल्कि उस साफ-सुथरे स्थान पर हरे-भरे वृक्षों को लगाकर उनकी देखभाल करने का एक अति आवश्यक पहल है। जिससे हमारे साथ-साथ आने वाली हमारी अन्य पीढ़ियां कुदरती समस्याओं से प्रभावित न हों और उन्हें स्वच्छ एवं ताजगी से भरा पर्यावरण तोहफ़े में मिल सके।
इसी तरह देश के प्रधानमंत्री मोदी को भी एक ऐसा तोहफा मिला है जिसका उपयोग कर आज उन्होंने अपने तस्वीरें को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
जब वे गुजरात दौरे पर थे तो महिलाओं द्वारा उन्हें सिन्दूर का पौधा भेंट किया गया था। जिसे आज मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास परिसर में लगाया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि 1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उस पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है। यह पौधा हमारे देश की नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।
#महराजगंज जनपद के #धानी ब्लॉक ग्राम सभा #कानापार में #जिलाधिकारी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव में सफाई कर्मी केवल कागजों में ही उपस्थित दर्ज करा रहे हैं, जबकि मौके पर 14 सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए।@DmMaharajganj @CdoMaharajganj pic.twitter.com/cUHxvdt0Jt
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 5, 2025


