बलरामपुर: पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के आदेशानुसार जिले में अपराध और अपराधियों की धरपकड़।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के आदेशानुसार जिले में अपराध और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, ललिया पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ. श्री जीतेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन तथा थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।

गिरफ्तार अभियुक्त ननके पुत्र मेवालाल, जो श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना अंतर्गत खटिकनपुरवा इन्सपेक्टरपुरवा दिनामगढ़ का निवासी है, थाना महराजगंज तराई में दर्ज मु.अ.सं.-23/2025 धारा-3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट के मामले में वांछित था। पुलिस ने उसे कोडरी घाट पुल के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूरी कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *