कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने रचा इतिहास, बने भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त होते ही शुभमन गिल भारत के टेस्ट इतिहास में पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। शुभमन गिल ने 25 साल और 258 दिन की उम्र में टेस्ट कप्तानी संभाली है। उनसे पहले चार और दिग्गजों ने यह उपलब्धि हासिल की है। अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस युवा कप्तान पर टिकी होंगी कि वह इस नई जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं।

भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान

मंसूर अली खान पटौदी – 21 साल

सचिन तेंदुलकर – 23 साल

कपिल देव – 24 साल

रवि शास्त्री – 25 साल

शुभमन गिल – 25 साल

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *