शुभमन गिल बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान, इंग्लैंड दौरे पर अग्निपरीक्षा

स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर ऐलान कर दिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी के चीफ और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए शुभमन गिल को भारत का नया कप्तान घोषित किया।

पांच साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। BCCI ने शनिवार को इस बड़े फैसले का आधिकारिक ऐलान किया।

इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित युवा भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे में, शुभमन गिल के लिए यह दौरा एक बड़ी चुनौती साबित होने वाला है, क्योंकि इसी दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की भी शुरुआत हो रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल इस नई जिम्मेदारी को किस प्रकार निभाते हैं और टीम को सफलता की ओर ले जाते हैं।

 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

  1. ऋषभ पंत (उपकप्तान)
  2. शुभमन गिल (कप्तान)
  3. यशस्वी जायसवाल
  4. केएल राहुल
  5. साई सुदर्शन
  6. अभिमन्यू ईश्वरन
  7. करुण नायर
  8. नीतीश रेड्डी
  9. रविंद्र जडेजा
  10. ध्रुव जुरेल
  11. वाशिंगटन सुंदर
  12. शार्दुल ठाकुर
  13. जसप्रीत बुमराह
  14. मोहम्मद सिराज
  15. प्रसिद्ध कृष्णा
  16. अर्शदीप सिंह
  17. आकाश दीप
  18. कुलदीप यादव

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • 20 जून: लीड्स में भारत बनाम इंग्लैंड
  • 2 जुलाई: बर्मिंघम में भारत बनाम इंग्लैंड
  • 10 जुलाई: लॉर्ड्स में भारत बनाम इंग्लैंड
  • 23 जुलाई: मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड
  • 31 जुलाई: द ओवल में भारत बनाम इंग्लैंड

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *