महराजगंज:प्रेमिका की बेरुखी से आहत युवक ने दरवाजे पर खुद को लगाई आग,हालत गंभीर

महराजगंज

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक अत्यंत दुखद और विचलित करने वाली घटना सामने आई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक अत्यंत दुखद और विचलित करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की कथित बेरुखी से आहत होकर उसके घर के दरवाजे पर ही खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।

इस घटना में बुरी तरह से झुलसे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसके चलते उसे तत्काल इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और युवती एक ही गांव के निवासी हैं और लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। हालांकि, हाल ही में किसी अज्ञात कारण से युवती ने युवक से बातचीत करना बंद कर दिया था। यह चुप्पी युवक के लिए असहनीय साबित हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक ने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन तब ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था। इस बार, जब प्रेमिका ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया, तो वह पूरी तरह से टूट गया।

बताया गया है कि शुक्रवार की शाम युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और दरवाजे पर पहुंचकर चीखता रहा और मिन्नतें करता रहा, लेकिन युवती ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद, उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और प्रेमिका के दरवाजे पर ही खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन दौड़े और किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

पुरंदरपुर के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और युवती तथा उसके परिजनों से पूछताछ जारी है।

“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर

https://t.co/XRB0YH9bzr

— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *