
स्पोर्ट्स डेस्क
आज आईपीएल 2025 का 54वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आज आईपीएल 2025 का 54वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।आज डबल हेडर मैच खेला जाएगा।मैच पंजाब के दूसरे होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। धर्मशाला में आज बारिश की 75% आशंका है। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में पंजाब ने लखनऊ को उसी के घर में 8 विकेट से हराया था।
पंजाब किंग्स के पास 10 में से 6 मैच जीतकर 13 पॉइंट्स हैं और पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में है। टीम का एक मुकाबला कोलकाता के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 10 मुकाबलों में 5 जीत और 5 हार के साथ 10 अंक बटोरे हैं। लखनऊ के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि हारने पर उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लग सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL में अब तक 5 मैच खेले गए। 3 में लखनऊ और 2 में पंजाब को जीत मिली। यह दोनों मुकाबले पंजाब ने लखनऊ के होम ग्राउंड पर जीते हैं। दोनों टीमें धर्मशाला में पहली बार आमने-सामने होंगी।
पॉसिबल प्लेइंग-12
पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


