
स्पोर्ट्स डेस्क
IPL 2025 में एक ऐसा गेंदबाज जिसने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से लोगों का मन अपने तरफ आकर्षित कर लिया है,पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
IPL 2025 में एक ऐसा गेंदबाज जिसने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से लोगों का मन अपने तरफ आकर्षित कर लिया है, जिसका नाम है दिग्वेश राठी। दिग्वेश राठी लखनऊ के लिए खेल रहे हैं। वह बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। ज़रूरी बात यह है कि दिग्वेश राठी सुनील नरेन को अपना गुरु और आइडल मानते हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को हुए मुकाबले में दिग्वेश राठी ने सुनील नरेन का ही विकेट ले लिया।
उसके बाद दिग्वेश राठी ने कुछ इस प्रकार सेलिब्रेशन किया कि लोग सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


