
महाराजगंज

महाराजगंज निचलौल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा टिकुलहिया में मौजूद माता श्री दुर्गा मंदिर के पावन दरबार से निकला ऐतिहासिक शोभायात्रा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महाराजगंज निचलौल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा टिकुलहिया में मौजूद माता श्री दुर्गा मंदिर के पावन दरबार से निकला ऐतिहासिक शोभायात्रा।ऐसा लगा की महा माई के स्वागत में पूरा शहर ही उमड़ पड़ा क्योंकि हर तरफ श्रद्धा भक्ति और उल्लास के रंग ही दिख रहे थे आस्था की पालकी पर सवार हो मां टिकुलिया ने नगर का भ्रमण किया तो पूरा फिजा भक्ति के रस में सराबोर हो उठा इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में निचलौल थाना की पुलिस टीम और जवान भरी संख्या में तैनात रहे दुर्गा मां के भक्तअजय जायसवाल संतोष अग्रहरि विशाल पांडे दारा जायसवाल। भोला वर्मा उर्फ राजेश अनूप मद्धेशिया संदीप पांडे दीपक वर्मा विधान मद्धेशिया टीपी सिंह रवि सिंह मुन्ना मद्धेशिया मधु पांडे शैलेश पांडे गौरी अग्रवाल अनिल वर्मा नरेंद्र मोदनवाल भोलू यादव विष्णु प्रजापति शेखर मद्धेशिया विनोद पांडे चंदन मद्धेशिया दीपक जायसवाल सौरभ जयसवाल सोनू मद्धेशिया आदि मौजूद रहे
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







