
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के मिठवल विकास खंड के साड़ीकला गांव में बन रहे नए मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

सिद्धार्थनगर जनपद के मिठवल विकास खंड के साड़ीकला गांव में बन रहे नए मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। हाल ही में मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान, सीडीओ ने पाया कि स्टेडियम की बाउंड्री वॉल और गेट का निर्माण कार्य पूरी तरह से पूरा हो चुका है। वहीं, चेंज रूम और दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सीडीओ ने निर्देश दिए कि चेंज रूम और दर्शक दीर्घा के निर्माण की तकनीकी जांच लोक निर्माण विभाग, बांसी के अधिशासी अभियंता से कराई जाए।
सीडीओ ने बताया कि स्टेडियम में रनिंग ट्रैक और ओपन जिम का काम अभी बाकी है। मैदान में मिट्टी पटाई का कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत किया गया है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी मिठवल को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य मानकों के अनुसार और समय पर पूरा किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सौरभ पांडेय, एपीओ-मनरेगा, तकनीकी सहायक, कंसल्टिंग इंजीनियर और ग्राम सचिव भी मौजूद रहे। इस मिनी स्टेडियम के पूरा होने से क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







