
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर पुलिस की बड़ी सफलता चोरी का किया खुलासा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, 44 हजार रुपये नकद।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

सिद्धार्थनगर पुलिस की बड़ी सफलता चोरी का किया खुलासा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, 44 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस और थाना चिल्हिया की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में सोनू शर्मा, सूरज यादव, योगेश मौर्या और अर्जुन साहनी शामिल हैं। सोनू और सूरज सिद्धार्थनगर के निवासी हैं, जबकि योगेश गोरखपुर और अर्जुन महराजगंज का निवासी है।
प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने दिन में मकानों की रेकी करने और रात के समय ताले तोड़कर चोरी करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने सिद्धार्थनगर के कंदवा बाजार, कर्मा गांव, सिकरी और पिपरा गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया दुर्गा प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार रविन्द्र सिंह, प्रभारी एसओजी जीवन त्रिपाठी और प्रभारी सर्विलांस सेल दिनेश सरोज ने किया। सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







