
महराजगंज

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के मदनपुरा ग्राम सभा में आज एक दुखद घटना घटी, जब एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के मदनपुरा ग्राम सभा में आज एक दुखद घटना घटी, जब एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई
घटना आज बुधवार की सुबह 11:45 लगभग अचानक से बरकत अली जो मदनपुर ग्राम सभा के निवासी के मकान में किसी अज्ञात कारण आग लग गई।आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।घर के सामान को बचाने का मौके नहीं मिला और सामने ही देखते देखते ही सब कुछ खाक हो गया
जानकारी के अनुसार बताते चले की बरकत अली के जलने वाले सामानों में दो बाइक (एक प्लैटिना और एक सुपर स्प्लेंडर), ₹50,000 नकद, खाने का सामान, ईद के लिए खरीदे गए कपड़े, एक तख्त, चारपाई और एक ट्रैक्टर शामिल हैं।
बरकत अली की बेटी की शादी अगले महीने होने वाली थी, और उन्होंने अपनी बेटी को देने के लिए एक सुपर स्प्लेंडर बाइक खरीदी थी, जो आग में जल गई।
इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







