
महराजगंज

महराजगंज के सदर थाना क्षेत्र के बड़हरा खास गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज के सदर थाना क्षेत्र के बड़हरा खास गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। खेल-खेल में बच्चों के बीच मामूली विवाद के बाद 10 वर्षीय लड़की ने दुपट्टे से अपना गला कस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जब परिजनों ने लड़की को फंदे से झूलते हुए देखा, तो वे तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि यह हादसा किस तरह हुआ।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







