
महराजगंज
महराजगंज जिले के मधुमेह रोगियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें दवा लेने के लिए जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना होगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जिले के मधुमेह रोगियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें दवा लेने के लिए जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना होगा। जिला प्रशासन ने जिले के सभी 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मधुमेह की दवा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
सीएमओ ने दी जानकारी
जिलाधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द ही मधुमेह रोगियों को दवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस कदम से ग्रामीण और दूर-दराज के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें दवा लेने के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा।
मरीजों को होगा फायदा
इस फैसले से मधुमेह रोगियों को कई तरह के फायदे होंगे। उन्हें दवा लेने के लिए कम समय और पैसा खर्च करना होगा। साथ ही, उन्हें दवा लेने में आसानी होगी।
सरकार की पहल
यह सरकार की एक सराहनीय पहल है। इससे साफ है कि सरकार मधुमेह रोगियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ेंhttps://t.co/5MAM5q2iTI
— Voice of News 24 (@VOfnews24) February 12, 2025


