अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक विशेष संदेश दिया

Voice Of News 24 

25 Dec 2024 12:41 PM

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। सभी नेताओं ने वाजपेयी जी की दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत और राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिका की सराहना की।

आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म-जयंती है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,

 

“पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा.”

 

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा,

 

 

राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने भी किया याद

इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “अटल जी को उनकी 100वीं जयंती पर नमन. वह भारतीय राजनीति के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र को मजबूत और विकसित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.”

 

 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, “हमारे प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. समस्त देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”

 

 

 

 

Voice Of News 24 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *