क्या मिलेगा ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर खेल रत्न ?

Voice Of News 24 

24 Dec 2024 17:31PM

ब्यूरो रिपोर्ट

मनु भाकर का नाम 2023 के खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में न होने से एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ, पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

मनु भाकर का नाम 2023 के खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में न होने से एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ, जिसने देशभर में काफी चर्चा पैदा की। मनु भाकर, जिन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल और मिक्स्ड टीम में भी ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, इस लिस्ट में शामिल नहीं थीं।

 

खेल मंत्रालय ने इस पर बयान दिया कि मनु भाकर ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए आवेदन ही नहीं किया था। वहीं, मनु के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने आवेदन किया था, लेकिन समिति की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर मनु भाकर ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, “बिलकुल दुःख तो मुझे थोड़ा हुआ है, लेकिन मुझे अपने क्राफ्ट पर काम करना है। स्पोर्ट ही मेरा गोल है, और एक एथलीट के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं मेहनत करूं और मेडल्स जीतूं।”

यह मामला तब और भी गंभीर हो गया, जब कुछ महीनों पहले मनु भाकर की सफलता का हर कोई गुणगान कर रहा था। देश के बड़े नेता, खिलाड़ी, और जानीमानी हस्तियां उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहे थे। उन्होंने ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था, लेकिन अब उन्हें अपने सम्मान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

यहां यह सवाल उठता है कि क्या भारतीय खेल सिस्टम इतना सख्त और जटिल है कि जो खिलाड़ी अपनी मेहनत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं, उनका सम्मान उचित तरीके से नहीं मिल पाता। मनु भाकर जैसे खिलाड़ी को, जो भारतीय खेलों की एक चमकती हुई स्टार हैं, उनके योगदान को नजरअंदाज करना निश्चित ही सवाल खड़ा करता है।

इस मामले ने यह भी उजागर किया कि भारत में क्रिकेट के अलावा शायद ही किसी अन्य खेल को उतनी गंभीरता से लिया जाता है। चाहे ओलंपिक हो, वर्ल्ड कप हो या एशियाई खेल, अक्सर क्रिकेट को सबसे ज्यादा महत्व मिलता है, जबकि अन्य खेलों के एथलीटों की उपलब्धियों को उतना ध्यान नहीं मिलता।

मनु भाकर की स्थिति यह दिखाती है कि भारतीय खेल व्यवस्था में सुधार की सख्त जरूरत है, ताकि खिलाड़ियों को उनका उचित सम्मान मिले और उनकी मेहनत को सही तरीके से सराहा जाए।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *