भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत, टेस्ट में अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा

Voice Of News 24 

02 Jul 2024 00:49 AM

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से सोमवार को जीत दर्ज की। भारत ने पहली पारी 603 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीक पहली पारी में 266 रनों पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 373 रन बनाए और 36 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 9.2 ओवर में 10 विकेट के शेष रहते जीत दर्ज की। शुभा सतीश 13 और शेफाली वर्मा 24 रन बनाकर नाबाद रहीं।

दूसरी पारी में तीन गेंदबाजों ने हासिल किए 2-2 विकेट

साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ भारत की तरफ से उनकी दूसरी पारी में गेंदबाजी में तीन गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 2-2 विकेट हासिल किए। इस मैच में स्नेह राणा ने कुल 10 विकेट अपने नाम किए। वहीं भारतीय टीम की तरफ से इस मुकाबले में बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें शेफाली वर्मा के बल्ले से पहली पारी में 205 तो वहीं स्मृति मंधाना के बल्ले से 149 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी। इसके अलावा ऋचा घोष ने 86 तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 69 रनों की पारी खेली थी।

Maharajganj News 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *