
नौतनवा

महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने गुरुवार को नौतनवा कस्बा क्षेत्र में स्कूली बसों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने गुरुवार को नौतनवा कस्बा क्षेत्र में स्कूली बसों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कार्रवाई सुबह से स्कूलों की छुट्टी तक जारी रही।
चेकिंग के दौरान, पुलिस टीम ने दर्जनों स्कूल/कॉलेज बसों की फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, सीसीटीवी कैमरा, फायर सेफ्टी उपकरण और फर्स्ट एड बॉक्स समेत सभी अनिवार्य सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की।
मुख्य निर्देश और कार्रवाई
पुलिस ने चालकों को सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने और क्षमता से अधिक बच्चे न बैठाने के सख्त निर्देश दिए।
वाहन को हमेशा निर्धारित गति सीमा में चलाने की हिदायत दी गई।
नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों पर मौके पर ही कड़ी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और यह निगरानी अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
सांसद जगदंबिका पाल ने बढ़नी से नई रेल सेवाओं की मांग उठाई, रणनीतिक महत्त्व पर दिया जोरhttps://t.co/3WaG82PzpP
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 4, 2025







