
मेरठ

मेरठ से दिल्ली जा रही एक बारात में खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ से दिल्ली जा रही एक बारात में खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। परतापुर थाना क्षेत्र के सौलाना गांव के पास हुए इस मामले में कुछ युवक चलती गाड़ियों की छत और बोनट पर खड़े होकर स्टंट करते दिखाई दिए, जिससे खुद की और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ गई।
मेरठ: बारात में जानलेवा ‘कार स्टंट’, बोनट और छत पर खड़े होकर बनाया वीडियो pic.twitter.com/GPvzaMXq92
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 17, 2025
युवकों ने तेज रफ्तार कारों की छत और बोनट पर खड़े होकर यह जानलेवा करतब किया।
स्थान: परतापुर थाना क्षेत्र, सौलाना गांव।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और वीडियो में दिख रहे स्टंट करने वाले युवकों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि इस तरह की लापरवाहीपूर्ण स्टंटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#news #ख़बर1इंडिया #indianpolitician #महराजगंज #latestnews #इतिहासके10प्रश्र #bihar #biharnews pic.twitter.com/YPy0TksWW8
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 17, 2025







