
बाराबंकी
सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते. इसका एक और उदाहरण बाराबंकी जिले में देखने को मिला। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते. इसका एक और उदाहरण बाराबंकी जिले में देखने को मिला, जहाँ एक युवती ने पुलिस थाने के गेट के सामने इंस्टाग्राम पर रील बना डाली. जब पुलिस ने उसे वीडियो हटाने को कहा, तो उसने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया और वीडियो डिलीट करने से मना कर दिया।
‘रील डिलीट नहीं करूंगी, चाहे जान क्यों न चली जाए’
जानकारी के मुताबिक, Zoyakhan9513 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से युवती ने यह रील पोस्ट की थी. वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस को इसकी जानकारी मिली. उपनिरीक्षक अनिल कुमार एक महिला कांस्टेबल के साथ युवती के घर पहुंचे और उसे वीडियो हटाने के लिए कहा।
लेकिन पुलिस के पहुंचते ही युवती ने ड्रामा करना शुरू कर दिया. उसने साफ कह दिया कि यह वीडियो उसके लाखों फॉलोअर्स देख चुके हैं, इसलिए वह इसे डिलीट नहीं करेगी।
पुलिस को वापस लौटना पड़ा
ग्रामीणों के मुताबिक, युवती की मां और बड़ी बहन ने भी पुलिस से खूब बहस की. आखिरकार, बड़े-बड़े अपराधियों पर काबू पाने वाली पुलिस को इस बार एक लड़की और उसके परिवार के सामने पीछे हटना पड़ा।
फिलहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. Voice Of news 24 ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
सिद्धार्थनगर:मामूली विवाद में अधेड़ की मौत,मृतक के बेटे की तहरीर पर 8 पर केस दर्जhttps://t.co/NzqwHS2kSQ@Uppolice @siddharthnagpol
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 20, 2025


