
महराजगंज
गाजियाबाद से एक दंपति शांति की खोज और आस्था को मन में लिए नेपाल के पशुपतिनाथ गए हुए थे।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
गाजियाबाद से एक दंपति शांति की खोज और आस्था को मन में लिए नेपाल के पशुपतिनाथ गए हुए थे। इसी दौरान नेपाल में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया। जगह-जगह युवा नेपाली सरकार के खिलाफ तोड़-फोड़ एवं आगजनी घटनाओं को अंजाम देने लगें।
इसी दौरान गाजियाबाद से पशुपतिनाथ मंदिर गए दंपति एक होटल में ठहरे हुए थें कि आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने उस होटल को आग के हवाले कर दिया, गाजियाबाद निवासिनी जिसमें राजेश गोला (55) की हालत गंभीर हो गई और उग्र प्रर्दशन के कारण समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से पत्नी राजेश गोला ने दम तोड़ दी।
आज वृहस्पतिवार रात मृतिका महिला का शव भारत-नेपाल सीमा सोनौली के रास्ते अपने मुल्क भारत लाया गया और रोते-बिलखते परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। एंबुलेंस द्वारा परिजन मृतिका के शव को घर ले गए
एशिया कप 2025:सुप्रीम कोर्ट का भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकारhttps://t.co/OGLANenYns
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 11, 2025


