
ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जन्मदिन पर लिखे गए लेख को लेकर उन पर निशाना साधा है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जन्मदिन पर लिखे गए लेख को लेकर उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेतृत्व को खुश करने के लिए ‘बेताब’ हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को 75 साल के हुए मोहन भागवत की प्रशंसा करते हुए विभिन्न अखबारों में एक लेख लिखा था। कांग्रेस का कहना है कि यह लेख आरएसएस के प्रति प्रधानमंत्री के झुकाव को दर्शाता है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने आरएसएस नेतृत्व को खुश करने की अपनी बेताब कोशिश में आज मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर एक अतिशयोक्तिपूर्ण विशेष संदेश लिखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने याद किया कि 11 सितंबर 1893 को स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना अमर भाषण दिया था। प्रधानमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में अल-कायदा के आतंकी हमले हुए थे।
एशिया कप 2025:सुप्रीम कोर्ट का भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकारhttps://t.co/OGLANenYns
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 11, 2025


