
स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट (T20I) से संन्यास की घोषणा कर दी है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट (T20I) से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह फैसला अपने टेस्ट करियर को और मजबूत करने और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए खुद को फिट रखने के उद्देश्य से लिया है। स्टार्क के इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया को अगले साल होने वाले T20 विश्व कप से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है।
लंबी पारी खेलने पर है स्टार्क की नजर
35 वर्षीय स्टार्क ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी प्राथमिकता अब टेस्ट क्रिकेट है। उनका मानना है कि T20I क्रिकेट से दूर रहने पर उन्हें अपने शरीर को आराम देने और लंबी अवधि के प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। वह 2027 वनडे विश्व कप में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया है कि वह दुनिया भर की T20 लीग खेलना जारी रखेंगे।
शानदार रहा T20I करियर
स्टार्क का T20I करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 65 मैचों में 79 विकेट लिए, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में सबसे सफल तेज गेंदबाज बनाता है। इस फॉर्मेट में केवल स्पिनर एडम जैम्पा ही उनसे आगे हैं। स्टार्क 2021 में दुबई में ऑस्ट्रेलिया की T20 विश्व कप जीत के नायकों में से एक थे। उनका यह संन्यास ऑस्ट्रेलिया के लिए एक युग का अंत है, क्योंकि अब टीम को T20 फॉर्मेट में उनकी धारदार गेंदबाजी की कमी खलेगी।
यूपी में 13 वरिष्ठ PCS अधिकारियों का तबादला pic.twitter.com/bTrcrZ4rOf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 2, 2025


