
ब्यूरो रिपोर्ट
आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए वंदे भारत को हरी झंडी दिखा दी है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए वंदे भारत को हरी झंडी दिखा दी है। इस प्रकार अब कन्याकुमारी से कश्मीर, रेल मार्ग से जुड़ गया है। पीएम मोदी ने इससे पहले रियासी में मौजूद चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है। इस पुल ने कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया है। इससे पहले उन्होंने रियासी में चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के पहले केबल-स्टेड अंजी पुल का भी उद्घाटन किया।
सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के इस पहल पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक पहल के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी के कार्यों का बखान करते हुए, सोशल मीडिया के X (एक्स) पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि, आज का दिन माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से अभिसिंचित राज्य जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है।
आगे उन्होंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जम्मू-कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च सेतु ‘चिनाब ब्रिज’ और भारत के पहले केबल-स्टेड रेल सेतु ‘अंजी ब्रिज’ का लोकार्पण ‘नए भारत’ के अद्भुत इंजीनियरिंग कौशल और अपरिमित सामर्थ्य का प्रतीक है।
यह दोनों सेतु एवं दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और आम नागरिकों को तीव्र, आरामदायक एवं भरोसेमंद यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी, इससे सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के भी नए द्वार खुलेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने इस लंबे-चौड़े पोस्ट में आगे लिखा है कि, प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में आज कश्मीर घाटी देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। यह वास्तव में भारत की एकता और अदम्य इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है, साथ ही साथ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का आदर्श उदाहरण भी है।
कश्मीर तक रेल से यात्रा करना जो कभी यात्रियों का सपना हुआ करता था। आज उसी सपने को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने हकीकत में बदल दिया है। ये पल न केवल कश्मीरियों के लिए ऐतिहासिक रहा बल्कि पूरी दुनिया के लिए यह पहल खास बन गई है। देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी यह पहल काफी लाभान्वित और आरामदायक साबित होगा। साथ ही उनका कश्मीर तक रेल यात्रा का सपना भी साकार हो गया है।
जनपद #महराजगंज के नगर पंचायत निचलौल में बीती रात 4 जून के करीब 11:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया थाना रोड स्थित यादव पेट्रोल पंप के बगल में माँ वैष्णो स्वीट हाउस के सामने, एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने रोड पार कर रहे एक नौजवान को जोरदार टक्कर मार दी @Uppolice @maharajganjpol pic.twitter.com/5HZkKXtt0p
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 6, 2025


