
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से शिकस्त दी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है। यह बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत है, जिससे प्लेऑफ में उनकी जगह लगभग सुनिश्चित हो गई है।
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह एक और निराशाजनक परिणाम रहा। पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि बेंगलुरु ने इस सीजन में दोनों ही मुकाबलों में चेन्नई को मात दी है।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स 214 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर रही थी। हालांकि, वे निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सके। रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली, जिसमें कई दर्शनीय शॉट शामिल थे। आयुष म्हात्रे ने भी 48 गेंदों पर 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनकी यह साहसिक प्रयास टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। चेन्नई के गेंदबाजों में लुंगी एनगिडी ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
इससे पहले, बेंगलुरु की पारी में रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 14 गेंदों में इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी आक्रामक पारी में 6 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके जड़े। विराट कोहली ने भी 62 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि जैकब बेथेल ने 55 रनों का उपयोगी योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा पथिराना ने 3 विकेट हासिल किए।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


