
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा।
दोनों टीमें इस सीज़न में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। इससे पहले खेले गए मैच में पंजाब ने कोलकाता को 16 रन से हराया था। ऐसे में कोलकाता की निगाहें आज के मुकाबले में जीत के साथ बदला लेने पर होंगी।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स ने अब तक 8 मैचों में 5 जीत दर्ज की हैं और 3 मुकाबले गंवाए हैं। टीम फिलहाल अच्छी लय में नजर आ रही है। वहीं, कोलकाता के लिए सीज़न कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अब तक 8 में से केवल 3 मैच ही जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है।
आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाला है, खासतौर पर कोलकाता के लिए, जो प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर जीत को जरूरी मान रही है।
हेड-टू-हेड आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 IPL मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 13 में पंजाब को जीत मिली। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में 13 बार भिड़ी हैं, 9 मैचों में कोलकाता और 4 में पंजाब को जीत मिली है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, नेहल वधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


