
स्पोर्ट्स डेस्क
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा, जबकि चेन्नई की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया। इस हार के साथ चेन्नई अब अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बचे सभी पांच मुकाबले जीतने होंगे, साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
मैच शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया, जहां हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हैदराबाद के लिए यह सीज़न की तीसरी जीत रही। टीम अब 9 मैचों में 6 अंकों के साथ अंकतालिका में 8वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि चेन्नई की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


