रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला आज,बेंगलुरु को घरेलू मैदान पर इस सीजन की पहली जीत की तलाश

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम साबित हो सकता है. पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम साबित हो सकता है, जहां एक ओर आरसीबी घरेलू मैदान पर इस सीजन की पहली जीत की तलाश में उतरेगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला “करो या मरो” जैसा होगा।

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर अब तक खेले गए तीनों मुकाबले हार चुकी है। यह चौथा मौका होगा जब टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी, और इस बार उनका लक्ष्य होगा घरेलू दर्शकों के सामने जीत की झोली खोलना।

अब तक खेले गए 8 मैचों में आरसीबी ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है और टीम 10 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। ऐसे में एक और जीत उनके अभियान को मजबूती दे सकती है।

राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन के बिना मैदान में उतरेगी। ऐसे में टीम की कमान रियान पराग संभालेंगे, जिनके नेतृत्व में टीम किस रणनीति के साथ उतरती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

अब तक राजस्थान की टीम ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है। 4 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर है और प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिख रही हैं। हालांकि यदि टीम बचे हुए सभी मुकाबले जीतती है तो संभावनाएं फिर से जीवित हो सकती हैं।

दोनों ही टीमें जीत की भूखी हैं, और इस मैच में हर बॉल पर रोमांच देखने को मिल सकता है। जहां आरसीबी को घरेलू समर्थन मिलेगा, वहीं राजस्थान के युवा खिलाड़ी भी खुद को साबित करने के लिए उतरेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वांडिंडु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना/क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *