
स्पोर्ट्स डेस्क
आज शनिवार को TATA IPL 2025 के 18वें सीजन का 26वां मुकाबला अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम लखनऊ में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आज शनिवार को TATA IPL 2025 के 18वें सीजन का 26वां मुकाबला अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम लखनऊ में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया।
मैच शुरू होता, इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए टाॅस में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
मुकाबले का आगाज करने गुजरात के तरफ़ से सलामी जोड़ी के रूप में शुभमन गिल और सांई सुदर्शन ने शुरू में लखनऊ को खूब तबाह किया। दोनों के अर्धशतकीय पारी के बदौलत गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर कुल 180 रनों तक ही पहुंच सकी और लखनऊ को 181 रनों का टारगेट दे दिया।
जवाब में उतरी लखनऊ की नवाबी टीम ने एडेन मारक्रम और निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारी के बलबूते 03 गेंद पहले ही 04 विकेट गंवाकर नवाबी अंदाज में मुकाबले पर विजय प्राप्त कर लिया।
लखनऊ के तरफ़ से बेहतरीन प्रदर्शन करने पर एडेन मारक्रम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के बाद लखनऊ के नवाबी फैंस ने भोजपुरी गानों पर खूब ठुमके लगाए, जो टीम को एक नई ऊर्जा का एहसास कराया।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


