
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 का 25वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ओर् चेन्नई सुपर किंग्स बीच खेला गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आईपीएल 2025 का 25वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ओर् चेन्नई सुपर किंग्स बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने चेन्नई को बुरी तरह हराया। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स नेचेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया।
बल्लेबाज़ी रही बेहद निराशाजनक
इस अहम मुकाबले में टॉस हारने के बाद चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी, लेकिन पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम सिर्फ 103 रन ही बना सकी।
धोनी की पारी रही फीकी
भले ही फैन्स को धोनी की बल्लेबाज़ी का इंतज़ार था, लेकिन धोनी महज़ 1 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर आउट हो गए। उनकी वापसी से टीम को जो उम्मीदें थीं, वो पूरी नहीं हो सकीं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की धमाकेदार जीत
जवाब मेंकोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार अंदाज़ में लक्ष्य का पीछा किया। 104 रनों का मामूली लक्ष्य टीम ने सिर्फ 10.1 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कोलकाता की बल्लेबाज़ी में आक्रामकता और आत्मविश्वास साफ नज़र आया।
पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की स्थिति चिंताजनक
इस हार के साथ ही चेन्नई की प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो गई है। टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर बनी हुई है, और अब हर मैच उनके लिए “करो या मरो” की स्थिति बन चुका है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


